Bihar Girl Amazing story

बिहार से 'किडनैप' 16 वर्षीय लड़की, 5 साल बाद दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल बनकर लौटी!! 😳
संघर्ष की ऐसी कहानी पहले नहीं सुनी होगी।

12 जून 2018, मुजफ्फरपुर के बोचहां थाने में एक व्यक्ति अपने बेटी के किडनैप होने की रिपोर्ट लिखाने आता है। लड़की का पिता पुलिस को बताता है कि उसकी 16 साल की बेटी 'शक्ति'(काल्पनिक नाम) को बाजार से तीन लोगों ने किडनैप कर लिया है। आरोपियों का नाम दर्ज किया गया।

पिता की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज करती है, लेकिन जांच के बाद हाथ कुछ नहीं लगता और फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है।
फिर साल 2023 को थाने में नए SHO अरविंद प्रसाद की नियुक्ति होती है। पुराने अनसुलझे केस की फाइल देखते हुए अरविंद 2018 'शक्ति' किडनैपिंग केस को पढ़ते हैं। उसके बाद उन्होंने पुराने जांच अधिकारी से बात की।

'शक्ति' केस की जांच एसएचओ अरविंद फिर से शुरू करते हैं। आरोपियों से पूछताछ में पता चलता है, 'शक्ति' उनके किसी दूर के रिश्तेदार के संपर्क में है। इस दूर के रिश्तेदार से पुलिस को 'शक्ति' का फोन नंबर मिल जाता है। पुलिस 'शक्ति' को थाने बुलाती है।

16 जनवरी 2023, अब 21 साल की हो चुकी 'शक्ति' थाने आकर पूरी कहानी बताती है। कैसे गरीब परिवार तंगी के कारण उसका बाल विवाह करवाना चाहता था।इसलिए वो भाग गई थी। दिल्ली जाकर 'शक्ति' ने जैसे-तैसे पढ़ाई जारी रखी। कई प्रतियोगी परीक्षा देने के बाद एक दिन 'शक्ति' दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के लिए सेलेक्ट हो गयी। अभी उसकी कॉन्स्टेबल की ट्रेनिंग चल रही है। मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाने के बाद 'शक्ति' वापस दिल्ली लौट गई। 'शक्ति' के संघर्ष को नमन। 🙏🏽

*फोटो केवल सांकेतिक है*
('शक्ति' के संघर्ष की कहानी तो प्रेरणादायक है, लेकिन एक कटु सत्य ये भी है कि घर से इस तरह भागने वाले अधिकतर बच्चों के साथ कुछ बुरा ही होता है। इसलिए इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत ना करें। )


Source: Bihar FB Page

Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING